White Hair To Black hair Naturally: अब सफेद बाल होंगे काले बिना केमिकल के, 2 स्टेप नेचुरल रेमेडी
White hair to black hair: अगर आप भी अपने सफेद बालों को कवर अप करने के लिए केमिकल डाय का नहीं करना चाहते हैं तो आज की मेरे इस देसी नुस्खे को एक बार जरूर ट्राई कीजिए जिससे आपके बाल एकदम ब्लैक हो जाएंगे और केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ेगा।
जैसा कि हम सब जानते ही है मार्केट में मिलने वाले Hair Dye में केमिकल्स भरे पड़े होते हैं जैसे अमोनिया और पीपीडी यह हार्मफुल केमिकल हमारे बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो यह केमिकल्स न सिर्फ हमारे बालों को खराब करते हैं बल्कि यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत ही नुकसानदायक होते हैं इसके अलावा इससे एलर्जी और स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती है।
इसलिए आज मैं आपके साथ एक हंड्रेड परसेंट नेचुरल तरीका शेयर करने वाली है जिसे two step process में complete करना है और आप घर बैठे ही अपने बाल बालों को कला कर सकते हैं।
बिना डाई बालों को कला करने का तरीका White Hair To Black hair Naturally
स्टेप 1 मेहंदी और कॉफी का पेस्ट Henna and Coffee Paste
एक पेन में 2 से 3 चम्मच कॉफ़ी और पानी डालकर उसे अच्छे से उबाल लीजिए जब पानी उबल जाए तो इसे अलग रख दीजिए।अब अपने बालों के अकॉर्डिंग एक या दो कप मेहंदी ले लीजिए वैसे तो एक या दो कप मेहंदी इनफ हो जाती है लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे हैं या बहुत ज्यादा छोटे हैं तो आप अपने बालों के अकॉर्डिंग मेहंदी लीजिए।
अब इसमें एक से दो चम्मच भृंगराज पाउडर डालें, भृंगराज पाउडर हमारे बालों को मजबूत बनाता है और वक्त से पहले आने वाले सफेद बालों को रोकता है बालों को चमकदार और घना बनता है।
अब इसमें उबली हुई कॉफी का पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को रात भर ऐसे ही रहने दें , या अगर आपके पास समय नहीं है तो इसे कम कम से कम 2 घंटे के लिए जरूर रखें, ताकि ये अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और बालों में ज्यादा इफेक्ट आए।
बालों में और बालों की जड़ों में इसे अच्छी तरह से लगाए और 2 घंटे के लिए छोड़ दीजिए। आप चाहे तो इसे प्लास्टिक से cover कर ले या फिर आप shower cap भी लगा सकते हैं। इसके बाद बालों को सादे पानी से धो दीजिए आपके बालों में रेड या ब्राउन कलर आ जाएगा जो हमारे नेक्स्ट स्टेप के लिए बहुत जरूरी है।
स्टेप 2 इंडिगो पाउडर Indigo Powder
अब जितना अपने मेहंदी लिया था उतना ही इंडिगो पाउडर भी ले लीजिए और इसमें पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को आपको रखना नहीं है आप इसे तुरंत ही अपने बालों में लगा सकते हैं। अब इसे भी अपने बालों में और बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और 1 घंटे के बाद सादे पानी से वॉश कर लीजिए ध्यान रहे इसके लिए आपको शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है सिर्फ सादे पानी का ही इस्तेमाल करना है।
इसके बाद अगले दो से तीन दिन तक ना तो आप बालों को शैंपू करें और ना ही बालों में तेल वगैरा लगाएं क्योंकि इससे इसका कलर खराब हो जाएगा indigo का कलर धीरे-धीरे आता है यह धीरे-धीरे आपके बालों को कला करता है लगभग तीन दिन के बाद ही आपको अपने बालों में फर्क दिखेगा।
इसे लगाने के फायदे Benefits
इसे लगाने के बाद आपके बाल नेचरली काले और घने हो जाएंगे, हेयर फॉल काम हो जाएगा, बाल मजबूत हो जाएंगे, बालों से अगर चमक चली है गई है तो वह आ जाएगी यानी कि आपके बाल शाइनी और सिल्की हो जाएंगे इसके अलावा इससे बालों में कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है और यह कलर लंबे समय तक बालों में रहता है।
आप short cut अपना कर मेहंदी और इंडिगो पाउडर को मिक्स करके बालों में लगाएंगे तो बाल ब्लैक नहीं होंगे इसीलिए पहले मेहंदी से बालों को ब्राउन करे फिर इंडिगो के ब्लू कलर से बालों को काला करें।
Hair Fall और Skin Problems का नेचुरल इलाज, Rosemary Oil के साथ
One Comment