Glutathione इंजेक्शन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का एक नया एंटी एजिंग हैक बन चुका है लेकिन क्या ये इंजेक्शन हमारी हेल्थ के लिए भी सेफ है? या सिर्फ यह स्किन को ब्राइट करता है।
Glutathione injection के फायदे
ये स्किन को ब्राइट करता है और hyperpigmentation को कम करता है।
ये anti oxidant के तौर पर काम करता है और स्किन को फ्री रेडिकल से बचाता है।
साइडिफेक्ट
इससे allergic reactions भी सकते है जैसे rashes, itching अस्थमा, nutrient imbalance,किडनी और लीवर की प्रोबल.
Blood pressure drop करता है जैसे शेफाली जरीवाला के केस में लोग कह रहे है
डॉक्टर रिकमेंडेशन
बिना अपने डॉक्टर की सलाह के इस इंजेक्शन का इस्तेमाल ना करें, स्किन ब्राइटनिंग के लिए ये इंजेक्शन FDA approved नहीं है और ना ही इसके long term इफेक्ट है।
स्किन टाइटनिंग के Safe alternative
Vitamin C से भरपूर फ्रूट जैसे आमला और orange खाना शुरू करे। स्किन को हाइड्रेटेड रखे डाइट का ध्यान रखें।
अच्छी नींद लें और तनाव से दूर रहे, स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे जो नेचुरल भी हो और safe भी। हो सके तो आयुर्वेदिक या होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें।
Glutathione injection स्किन टाइटनिंग और ब्राइटनिंग में हेल्प कर सकता है लेकिन उसके साइड इफेक्ट्स और रिस्क को ignore नहीं करना चाहिए।