चेहरे पर दाग, धब्बे या झुर्रियां हो गई तो बस चावल का पानी हमारी इन सरी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है।
चेहरे पर दाग, धब्बे या झुर्रियां हो गई तो बस चावल का पानी हमारी इन सरी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है।
image: Canva
स्किन के लिए राइस वॉटर के फायदे
स्किन के लिए राइस वॉटर के फायदे
राइस वॉटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन B स्किन को निखारने में मदद करता है और स्किन को ब्राइट करता है।
चेहरे पर पिंपल्स, कील, मुंहासे है तो इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण उसके लिए फायदेमंद है।
चेहरे पर पिंपल्स, कील, मुंहासे है तो इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण उसके लिए फायदेमंद है।
अगर आप इसका लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे से दाग धब्बे कम करता है और चेहरे को गोरा बनाता है
अगर आप इसका लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे से दाग धब्बे कम करता है और चेहरे को गोरा बनाता है
चेहरे पर अगर झुर्रियां या फाइन लाइन्स आना स्टार्ट हो गई है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इसमें मौजूद अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को जवां बनाए रखते हैं।
चेहरे पर अगर झुर्रियां या फाइन लाइन्स आना स्टार्ट हो गई है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इसमें मौजूद अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को जवां बनाए रखते हैं।
अगर Sunburn हो गया है या चेहरे पर irritation हो रही है तो राइस वॉटर लगाने से काफी राहत मिलती है क्योंकि यह कूलिंग इफेक्ट भी देता है।
अगर Sunburn हो गया है या चेहरे पर irritation हो रही है तो राइस वॉटर लगाने से काफी राहत मिलती है क्योंकि यह कूलिंग इफेक्ट भी देता है।
राइस वॉटर बनाने का तरीका
राइस वॉटर बनाने का तरीका
आधा कप चावल को अच्छे से वॉश करें और दो कप पानी में 2 से 3 घंटे भिगोकर रखें।
आधा कप चावल को अच्छे से वॉश करें और दो कप पानी में 2 से 3 घंटे भिगोकर रखें।
आधा कप चावल को अच्छे से वॉश करें और दो कप पानी में 2 से 3 घंटे भिगोकर रखें। इसके बाद पानी को छानकर एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लीजिए दिन में 2 से 3 बार चेहरा धोने के बाद इसे फेस पर स्प्रे करें।
So simple
आधा कप चावल को अच्छे से वॉश करें और दो कप पानी में 2 से 3 घंटे भिगोकर रखें। इसके बाद पानी को छानकर एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लीजिए दिन में 2 से 3 बार चेहरा धोने के बाद इसे फेस पर स्प्रे करें।So simple