Amla Hair Growth Serum: आंवला एक ऐसा पावरफुल इंग्रेडिएंट है जो बालों को मज़बूत करता है, बालों का झड़ना रोकता है और अगर बाल सफेद हो गए हैं तो उन्हें फिर से काला और घना बनाता है।
इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और ढेरों न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ में सबसे ज़्यादा पावरफुल हैं।
इसीलिए मैं आज आपके साथ घर पर ही सूखे आंवले से हेयर ग्रोथ सीरम बनाने का तरीका शेयर करूंगी।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लगाने के बाद न तो ऑयल लगाने की झंझट होगी और न ही घंटों तक हेयर मास्क लगाने की।
इसे लगाने के बाद आप भूल जाओगे की बाल झड़ना किसे कहते हैं बालों की सफेदी क्या होती है।
इसके लिए आपको बस इसे बालों में और बालों की जड़ों में अच्छे से अप्लाई करना है खासकर वहां पर जहां पर बाल बिल्कुल भी नहीं है यह जहां से बाल कम होना शुरू हो रहे हैं कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट खुद ही दिखाई देने लगेगी आपकी हेयर को स्टार्ट हो जाएगी और बाल काले होना शुरू हो जाएंगे
आंवला हेयर ग्रोथ सिरम बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स Ingredients For Amla hair growth serum
दो चम्मच सूखा आंवला
दो चम्मच मेथी दाना
दो चम्मच अलसी यानी Flaxseed
आंवला हेयर ग्रोथ सिरम बनाने का तरीका Instructions to make Amla hair growth serum
सबसे पहले आंवला और मेथी दाना को अच्छे से धो लीजिए और उसके बाद अगर आपके पास टाइम है तो इसे रात भर के लिए भीग कर रख दीजिए इससे इसके जो न्यूट्रिएंट है वह एक्टिव हो जाएंगे।
दूसरे दिन इसमें 2 कप पानी डालें और इसे अच्छे से उबाल लीजिए, जब तक आंवला और मेथी दाना सॉफ्ट ना हो जाए इसके बाद इसमें अलसी के बीज डालकर मिक्स करें अभी से 3 से 5 मिनट तक अच्छी तरह से बॉयल करें ताकि इसके एक सीरम जैसी कंसिस्टेंसी तैयार हो जाए।
जब पानी ½ कप जीतना रह जाए और गाढ़ा सीरम जैसा हो जाए तो गैस को बंद करें और इसे गरम गरम ही किसी छलनी की मदद से छान लीजिए और उसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए, और आपका सुपर पावरफुल आंवला हेयर ग्रोथ सिरम ( Amla Hair Growth Serum) बनकर तैयार हो चुका है।
अमला हेयर सीरम को इस्तेमाल करने का तरीका
इसे बालों में और बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और रात भर के लिए लगाकर छोड़ दे अगर आपके पास समय काम है तो इसे कम से कम 1 घंटे के लिए जरूर लगाए।
आंवला हेयर सीरम के फायदे Benefits of Amla hair growth serum
आंवला विटामिन सी और मिनरल से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत और घना बनता है मेथी स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है जिससे न्यूट्रिएंट अंदर तक पहुंच जाते हैं।
अलसी ( Flaxseed) ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों को नमी देता है ड्राइनेस को काम करता है और अगर बाल बहुत ज्यादा फ्रिज़्ज़ी है तो उन्हें भी ठीक करता है।
मेथी दाना ना सिर्फ बालों को काला करता है बालों की लंबाई भी बढ़ाता है बालों को मजबूत बनाता है,अगर बालों में डैंड्रफ है तो उसे भी कम करता है और हेयर फॉल को तो रोकता ही है, इसके अलावा अगर समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं तो इसे इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।
तो अगर आपको भी तेल लगाना पसंद नहीं है हेयर मास्क लगाना पसंद नहीं है तो आज ही इसे बनाया और इस्तेमाल करिए और मुझे कमेंट करके बताइए कि आपको यह कैसा लगा।
आपको मेरी ये पोस्ट भी पसंद आएगी:
White Hair To Black hair Naturally: अब सफेद बाल होंगे काले बिना केमिकल के, 2 स्टेप नेचुरल रेमेडी