हमारे घर में कुछ ऐसी चीज होती है जो हमारी बहुत सारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में हेल्प करती है लेकिन हमारा ध्यान उन पर कभी नहीं जाता या हमें उनके फायदों के बारे में मालूम नहीं होता, और उन्हें में से एक चीज है फिटकरी जिसे Alum भी कहा जाता है।
फिटकरी लगभग हर घर में पाई जाती है, और अगर घर में नहीं है तो भी मार्केट से आसानी से 5 या ₹10 में खरीद कर ला सकते हैं।
आज मैं इस पोस्ट में मै आपको फिटकरी के कुछ ऐसे फायदे बताऊंगी जो आपके फेस और बॉडी यानी हमारी ओवरऑल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
फिटकरी के फायदे
आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि फिटकरी भला यह मामूली सी चीज हमारे लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है लेकिन सच मानिए यह हमारे चेहरे के दाग धब्बे, काले निशान, और झुर्रियों को कम करती है और चेहरे को नेचुरली ग्लोइंग बनती है।
पुराने तरीके नई त्वचा के लिए
पुराने जमाने में हमारी नानी डांडिया पालन नहीं जाती थी बल्कि घर पर ही अपनी स्क्रीन का ध्यान रख दीजिए जिसमें वह बेसन का ओपन चंदन और फिटकरी जैसी कई चीजों का इस्तेमाल करती थी जिसे स्किन से रिंकल्स और फाइनेंस दूर हो जाते थे, दाग धब्बे दूर हो जाते थे, और स्किन टाइट और चमकदार दिखती थी।
जिस तरह फिटकरी पानी को साफ कर देती है इस तरह फिटकरी धीरे-धीरे हमारी स्किन से दाग धब्बे दूर करती है और उन्हें साफ कर देती है। अगर मसूड़े में दर्द या सूजन हो गई हो तो फिटकरी वाले पानी से कुल्ला कर ले इससे भी आराम मिल जाएगा।
नहाने से पहले फिटकरी लगाने का तरीका
नहाने से पहले फिटकरी को पूरे चेहरे पर और पूरी बॉडी पर 1 से 2 मिनट तक रब करें, इससे पसीने से आने वाली बदबू दूर होती है, पसीने की वजह से स्किन पर जो इन्फेक्शन होते हैं उसे कम करती है, पैरों से आने वाली बदबू को दूर करती है, और बॉडी पर या चेहरे पर अगर छोटे-छोटे दाने या रैशेज आ गए हैं तो धीरे-धीरे इसके इस्तेमाल से वह भी कम हो जाएंगे।
चेहरे के लिए फिटकरी फेस पैक बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए एक बॉल में एक छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर 2 से 3 चुटकी हल्दी पाउडर अगर आपके पास कसूरी में हल्दी है तो बहुत ज्यादा फायदेमंद है एक छोटा चम्मच शहद और कुछ गुलाब जल डालर इसका एक स्मूथ सा पेस्ट तैयार कर लीजिए।
पूरे चेहरे पर और गर्दन पर इसे लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
इसे लगाने के बाद अगर आपकी स्किन ड्राई हो जाए तो थोड़ा सा मॉइश्चराइजर या कोकोनट ऑयल लगा सकते हैं।
अगर स्किन पर दाग धब्बे या कोई प्रॉब्लम्स ज्यादा है तो हफ्ते में दो बार इसका फेस पैक इस्तेमाल करें, अगर आप नॉर्मल केयर के लिए उसे करना चाहते हैं तो रोजाना नहाने से पहले इसे हल्का सा रब कर लें।
सावधानी
वैसे तो फिटकरी हर तरह की स्किन पर यूज़ की जा सकती है लेकिन फिर भी अगर इसे लगाने के बाद आपको बरेडनेस या इरिटेशन हो तो फॉरेन इसका यूज़ करना बंद करें और सबसे अच्छा है कि इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
Clear Skin On A Budget, 5 Fitkari( Alum) Hacks You Need
Homemade shampoo सिर्फ 10₹ में बाल झड़ना रोके Soft, Silky Shiny बनाएं