Homemade shampoo सिर्फ 10₹ में बाल झड़ना रोके Soft, Silky Shiny बनाएं
अगर आप भी झड़ते, टूटते और बेजान बालों की प्रॉब्लम से परेशान रहे हैं तो आज के इस होममेड शैंपू (Homemade shampoo) को एक बार जरूर ट्राई करो।
यह शैंपू आपका हेयर फॉल को कम करेगा और इन्हें सॉफ्ट, सिल्की, शाइनी और मजबूत बनाने में हेल्प करेगा।
यह Homemade shampoo बालों की हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है और अगर आपने एक बार इसे बनाकर इस्तेमाल कर लिया तो मैं गारंटी देता हूं कि आप दूसरी बार इसे जरूर बनाएंगे क्योंकि यह इतना ज़्यादा इफेक्टिव है।
Homemade shampoo बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको लेना है फ्रेश एलोवेरा जेल अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल नहीं है तो आप मार्केट से एलोवेरा जेल लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यही सजेस्ट करुंगी कि आप फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें इसका असर ज्यादा होता है।
एलोवेरा जेल हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है अगर आपके बाल रूखे, सूखे, बेजान हो गए हैं बहुत ज्यादा झड़ रहे हो या ड्राई हो गए हैं तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करें।
एक बाउल में ½ कप एलोवेरा जेल निकाल लीजिए और उसमें 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल का डाल दीजिए, नारियल तेल बालों को मॉइश्चराइज करता है और सॉफ्ट, सिल्की और स्मूथ बनाता है।
अब इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर का ऐड करो कॉफी में मौजूद कैफ़ीन ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव करता है जिससे बालों की ग्रोथ होती है और बाल चमकदार बनते है।
अब इसमें ऐड करो 1 टेबलस्पून चीनी, शुगर स्कैल्प को मॉइश्चराइज़ करता है और एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
अब इसमें आप कोई भी शैंपू ऐड कर सकते लेकिन कोशिश करे कि माइल्ड और हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करे जिसमें केमिकल ना हो।
अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लो, आप चाहे तो इसे मिक्सी में डाल कर एक बार घुमा लो इससे ये अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा ओर एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाएगा।
अगर आप ज्यादा क्वांटिटी में बना रहे है तो इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लिएजिए ।
Homemade shampoo इस्तेमाल करने का तरीका
शैंपू करने से 15 मिनट पहले बालों में इसे लगाकर छोड़ दीजिए और उसके बाद वॉश कर लीजिए।
अगर यह बहुत पतला बना है तो आप शावर कैप या किसी प्लास्टिक से बालों को कवर कर लीजिए।
बाल धोने होने के बाद आपके बाल सॉफ्ट सिल्की और शाइनी हो जाएंगे और डिफरेंस आप खुद ही देख पाओगे।
इसे भी पढ़ें: